प्रयास और एकलव्य के 22 छात्र जेईई मेन्स में सफल
प्रयास और एकलव्य के 22 छात्र जेईई मेन्स में सफल

अम्बिकापुर 16 सितम्बर 2021/ गंगापुर स्थित प्रयास अवासीय विद्यालय के 18 तथा एकलव्य आदर्श विद्यालय मैनपाट के 4 छात्रों ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जे.ई.ई मेंस 2021 की परीक्षा में सफल होकर जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जे आर नागवंशी सहित जिले अधिकारियों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।

सहायक आयुक्त श्री जे आर नागवंशी ने बताया है कि प्रयास विद्यालय के 45 विद्यार्थियों ने जेईई मेंस की परीक्षा दी थी जिनमें से 18 विद्यार्थियों ने एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों में आरविन सिंह, अमन रवानी, अनुराधा जायसवाल, आर्ची राय, जोगेंद्र कुमार, किरण सिंह, नरेंद्र सिंह, नीलकमल राम, निखिल वर्मा, पीताम्बर साय, प्रद्युमन सिंह, पूनम सिंह, राहुल पैकरा, संजीत एक्का, सिप्रयानुस तिर्की, सोमा, सुनीता तथा वीरेंद्र कुमार शामिल है वही एकलव्य विद्यालय के अशोक मिंज, श्रवण, भरत लाल तथा विवेक ठाकुर शामिल है।

इसे भी पढ़ें
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में सरगुजा जिले में 247 करोड़ 91 लाख रूपए के 107 विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया...

प्रशासन की पहल से सत्र 2013-14 में मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय की स्थापना अम्बिकापुर, सरगुजा में किया गया। जिसमें संभाग से प्राक्चयन परीक्षा से चयनित छात्र-छात्राओं को जे.ई.ई. तथा नीट की कोचिंग के साथ सीजी बोर्ड पाठ्यक्रम का अध्यापन कराया जाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *