बच्चों ने 36 हजार 700 साबुन से लिखा- 'हमर भिलाई, स्वच्छ भिलाई'
बच्चों ने 36 हजार 700 साबुन से लिखा- 'हमर भिलाई, स्वच्छ भिलाई'

दुर्ग । जिले में बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को 36 हजार 700 साबुन रखकर बच्चों ने स्वच्छता के लिए अनोखा संदेश दिया है। इस काम के लिए मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्वच्छता की यह कतार स्वच्छ भिलाई की तर्ज पर कराई है। बच्चे ही स्वच्छता का पाठ पढ़ते हैं और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करते हैं। इसे देखते हुए 14 नवंबर बाल दिवस का दिन चुना गया। इसके बाद स्वर्गीय वासुदेव चंद्राकर क्रिकेट स्टेडियम दुर्ग में 36700 साबुन की सबसे लंबी कतार बनाई गई। इस काम में बच्चों ने भी अपना सहयोग दिया। आज तक साबुन की इतनी लंबी कतार पहले नहीं बनाई गई है, इसलिए उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

कतार में साबुन का उपयोग करने के बाद ट्रस्ट ने सभी साबुन को स्वच्छ भिलाई अभियान के तहत वहां मौजूद लोगों और आसपास रहने वालों को बांट दिया। इसके साथ ही लोगों से कहा गया कि वह साबुन से हाथ धो कर ही कोई भी चीज खाएं। इस कार्यक्रम में दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को देखकर काफी सराहना की और कहा कि यह एक नया स्वच्छता का कॉन्सेप्ट है। इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *