बिलासपुर । गोधन न्याय योजना से जुड़कर वर्मी कम्पोस्ट खाद बना रही ग्राम जुहली के महिलाओं के लिए यह कार्य आर्थिक रूप से लाभदायक साबित हुआ है। इनके द्वारा बनाये जा रहे वर्मी खाद की बहुत डिमांड है और खाद की बिक्री हाथों-हाथ हो रही है।
किसानों के साथ-साथ वन विभाग, कृषि और उद्यानिकी विभाग भी इस खाद को खरीद रहे हैं। अभी गौठान में उत्पादित 380 किवंटल वर्मी खाद जिसका मूल्य 3 लाख 80 हजार रूपए है का विक्रय किया जा चुका है। जिसके लाभांश की राशि इन महिलाओं के खाते में आने वाली है।
जिले के मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम जुहली के गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत अब तक 900 किवंटल से अधिक गोबर खरीदी कि गई है। गोठान में दो महिला स्वसहायता समूह वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन का कार्य कर रही हैं। जय मां दुर्गा स्वसहायता समूह और जय बूढ़ादेव स्व सहायता समूह को इससे रोजगार मिल रहा है।
शुरूआत में महिलाएं खाद बनाकर स्वयं बिक्री करती थी। उन्होंने 154 क्विंटल वर्मी खाद बनाकर उससे अच्छी आमदनी प्राप्त की। शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत् उन्हें गौठान समिति से गोबर प्राप्त होता है। जिसका वे खाद बनाती है और खाद की बिक्री समिति के माध्यम से हो रही है।
जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती इंद्राबाई पोर्ते ने बताया कि गौठान में दोनों समूहों की महिलाओं ने मिलकर एसएचजी शेड का निर्माण भी किया है। यह शेड मनरेगा से स्वीकृत किया गया था। शेड के लिए निर्माण सामग्री लाने से लेकर निर्माण कार्य भी खुद महिलाओं ने ही किया। शेड बनने के बाद उन्हें वर्मी खाद उत्पादन के लिए गौठान में स्थायी जगह उपलब्ध हो गई है। खाद छानने के लिए उन्होंने खुद की राशि लगाकर मशीन भी खरीदी है।
खाद निर्माण का प्रशिक्षण क्षेत्र ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से मिला था। महिलाओं ने बताया कि पहले वे अपने दैनिक जरूरत के खर्चाें के लिए अपने पति के ऊपर निर्भर रहती थी। लेकिन अब उनमें आत्मविश्वास आ गया है। गोधन न्याय योजना ने उनकी दूसरो के ऊपर आर्थिक निर्भरता को समाप्त कर दिया है।
Related
ताज़ा बिलासपुर न्यूज़
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला: सिज़ोफ्रेनिया छिपाने के आरोप में तलाक या विवाह रद्द नहीं
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला: सिज़ोफ्रेनिया छिपाने के आरोप में तलाक या विवाह रद्द नहीं छत्तीसगढ़ के हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए एक पति की याचिका खारिज कर दी है। पति ने अपनी पत्नी पर शादी से पहले सिजोफ्रेनिया जैसी गंभीर मानसिक बीमारी छिपाने का आरोप लगाते हुए विवाह रद्द करने और तलाक…
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का सख्त रुख: बिलासपुर में बढ़ती चाकूबाजी पर चिंता
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बिलासपुर में बढ़ती चाकूबाजी पर सख्त रुख छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने बिलासपुर शहर में तेज़ी से बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए गृह विभाग के प्रमुख सचिव को नोटिस जारी किया है और व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।…
छत्तीसगढ़: 11 पुलिस अधिकारियों का बड़ा तबादला, नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की तैयारी!
छत्तीसगढ़: 11 पुलिस अधिकारियों का बड़ा तबादला, नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की तैयारी!छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। ये तबादले 14 अगस्त 2025 को जारी किए गए आदेश…
बिलासपुर में सीआरपीएफ की शानदार बाइक रैली: हर घर तिरंगा का संदेश
बिलासपुर में सीआरपीएफ की शानदार बाइक रैली: हर घर तिरंगा का संदेश आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में सीआरपीएफ बिलासपुर बटालियन ने सोमवार को एक यादगार कार्यक्रम आयोजित किया। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को और ज़्यादा मज़बूत करने के लिए, उन्होंने एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया, जो देशभक्ति के रंगों से सराबोर…
कोरबा जेल ब्रेक: दो फरार कैदी गिरफ्तार, तलाश जारी!
कोरबा जेल से फरार कैदियों की गिरफ्तारी: एक बड़ी सफलता! छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित जिला जेल से फरार हुए चार कैदियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह खबर पूरे जिले में राहत की लहर लेकर आई है। हालांकि, अभी भी दो कैदी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश…
छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि मूल्य निर्धारण में क्रांति: किसानों को मिलेगा न्यायसंगत मुआवजा
छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि मूल्य निर्धारण में क्रांति: किसानों को मिलेगा न्यायसंगत मुआवजा छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री श्रीमती विष्णुदेव साय के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है जिससे राज्य के किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है। मंत्रिपरिषद की बैठक में पारित एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव से ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि के बाजार मूल्य…