पोषण बाड़ी विकास योजना : विजय कश्यप को हो रहा है मुनाफा
पोषण बाड़ी विकास योजना : विजय कश्यप को हो रहा है मुनाफा

बिलासपुर । राज्य सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए पोषण बाड़ी विकास योजना चलाई जा रही है। बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम भाड़ी निवासी किसान श्री विजय कश्यप भी पोषण बाड़ी विकास योजना के तहत् अपनी बाड़ी में साग सब्जी की खेती कर रहे हैं। इस योजना से उन्हें लगभग 16 हजार की अतिक्ति आमदनी हो रही है। किसान श्री विजय कश्यप ने बताया कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से उन्हें इस योजना की जानकारी मिली। उनके द्वारा तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जाता है। वे पहले धान की फसल लेते थे, जिसमें लागत ज्यादा और लाभ का प्रतिशत कम था।

उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन से उन्हें बाड़ी विकास योजना अंतर्गत सब्जी मिनी कीट एवं फलदार पौधे प्राप्त हुए है साथ ही उद्यानिकी फसलांे  को लगाने का सही तरीका और सुझाव भी विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया गया। वर्तमान में वे टमाटर एवं मिर्च की खेती 0.300 हेक्टेयर में करते है। घरों में सब्जी के उपयोग के साथ उन्हें सालाना 16 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है। उन्होंने बताया कि उद्यानिकी फसलों से धान की अपेक्षा अधिक पैदावार एवं लाभ उन्हें हुआ है। वे बताते है कि उद्यानिकी विभाग के अधिकारी किसानों को अपने निवास स्थान के आसपास की खाली भूमि का बाड़ी के लिए उपयोग करने के साथ-साथ सब्जियों के उत्पादन के लिए फसल चक्र अपनाना, जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करना जैसी महत्वपूर्ण सलाह देते हंै।