Drone
Drone

चेन्नई तमिलनाडु की गरुड़ा एयर स्पेस कंपनी द्वारा  16 अगस्त 2021 को कृषि विज्ञान केंद्र बीजापुर के फार्म में धान फसल पर बैटरी चलित ड्रोन द्वारा फसलों में घुलनशील खाद, कीटनाशक एवं पौध संरक्षण दवाइयों के कम समय में तेजी से छिड़काव पद्धति का लाइव डेमो किसानों के बीच किया गया         

कंपनी की यह ड्रोन 20 मिनट में 1 एकड़ फसल पर छिड़काव कर सकती है साथ ही इसमें 10 लीटर की क्षमता युक्त टैंक दिया गया है जो 20 मिनट छिड़काव के लिए पर्याप्त है कंपनी के अनुसार यह ड्रोन जीपीएस पर आधारित संचालित है

कृषि विज्ञान केंद्र में इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख श्री अरुण सकनी, उप संचालक कृषि श्री पी एस कुसरे, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री सी एल टेमरे एवं विभाग के श्री बी के ठाकुर, डॉ कन्हैया लाल पटेल, श्री भीरेंद्र कुमार पालेकर,अरविंद आयाम डॉक्टर दिनेश कुमार मरपी, केशव सिन्हा, अमलेश भोईर सहित जिले के करीब 25 किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, किसानों ने इस ड्रोन प्रदर्शन पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया और जिले में कम कीमत में किसानों को उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रमुखों को अग्रहित किया वैज्ञानिक एवं अधिकारीगण भी इस हेतु आवश्यक सहयोग करने एवं जिले में इसकी उपलब्धता हेतु प्रयास करने के लिए किसानों को भरोसा दिया।