युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने करे प्रेरित- कलेक्टर
युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने करे प्रेरित- कलेक्टर

अम्बिकापुर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा की अध्यक्षता मे सेमवार को कलेक्टेरेट सभाकक्ष मे एक दिवसीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में कार्यशाला सह प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण मे एस.डी.एम. एवं तहसीलदार शामिल हुए।

कलेक्टर ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एवं विशेष अभियान कार्यक्रम मे ग्रामीण एवं शहरी युवा जिन्होने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रेरित करें। गॉव मे सरपंच एवं सचिव सहित बी.एल.ओ. को सक्रिय करे । बी.एल.ओ. मतदाता सूची मे नाम जोड़ने एवं घटाने से संबंधित फॉर्म पर्याप्त मात्रा मे रखे तथा त्रुटि रहित फॉर्म भरने के बारे मे बताए।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री संतन देवी जांगड़े बताया है कि जिले के समस्त 774 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 1 नवम्बर 2021 को किया जाएगा। जिले के ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही हैं उनका नाम जोड़ने, दर्ज करने एवं किसी प्रकार का संशोधन नाम हटाने के लिए निर्धारित प्रारूप दावा-आपिŸा 31 अक्टूबर 2021 तक अविहित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकेंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा। उन्होने जिनकी आयु 1 जनवरी 2022 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण होगी तथा ऐसे भारतीय नागरिक जिनका नाम किसी कारण वश मतदाता सूची में नहीं जुडा हैं उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फार्म-6 एवं संबंधित दस्तावेज की छायाप्रतियों में जमा करना होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *