voters-list, छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम में हुआ महत्वपूर्ण संशोधन…मतदान के लिए… देखें पूरी जानकारी
voters-list, छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम में हुआ महत्वपूर्ण संशोधन…मतदान के लिए… देखें पूरी जानकारी

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज बिरगांव नगर पालिक निगम में हो रहे मतदान में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई । सुबह जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से अधिक रही वहीं दोपहर 11:00 बजे के बाद महिलाओं की संख्या बढ गई।

नवीन शासकीय प्राथमिक विद्यालय बीरगांव में बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 75 में 11 बजे तक 111 पुरुषों और 85 महिलाओं ने मतदान किया . इस अवधि में 22 प्रतिशत प्रतिशत मतदान हुआ.

इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 77 में 11 बजे तक 160 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया . इस अवधि में 17 प्रतिशत मतदान हुआ .

मतदान क्रमांक 73 में 133 पुरुष और 80 महिलाओं ने मतदान किया. 11 बजे तक 21 % मतदान हुआ।

इस परिसर में 75 वर्षीय फागूराम देवांगन और 60 वर्षीय गोरी देवांगन अपने निशक्त पुत्र अरुण के साथ मतदान करने आए। इस परिसर में निशक्तजनों की सहायता के लिए मतदाता सहायता केंद्र में व्हील चेयर का इंतजाम किया गया। मतदाता सहायता केंद्र में न केवल सेनीटाइजर का उपयोग किया जा रहा है बल्कि मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र और भाग क्रमांक आदि की भी जानकारी दी जा रही जिससे वे आसानी से मतदान कर सकें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *