suraji, अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरु करने के दिए निर्देश : सुराजी गांव योजना की समीक्षा
suraji, अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र शुरु करने के दिए निर्देश : सुराजी गांव योजना की समीक्षा

बेमेतरा । कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज शाम जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर सुराजी गांव योजना के अन्तर्गत नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी के क्रियान्वयन की समीक्षा की। जिला पंचायत सभागृह मे आयोजित बैठक के दौरान विकासखण्डवार गोबर खरीदी एवं स्वसहायता समूह द्वारा स्वावलंबन की दिशा मे किये जा रहे, प्रयासों की जानकारी ली। जिले मे स्वसहायता समूह द्वारा साग-भाजी का उत्पादन, फिनाईल का निर्माण, दोना-पत्तल, आटा चक्की का संचालन आदि गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही है। कलेक्टर ने यह भी कहा कि गौठान का आजीविका से जोड़कर समूह की आमदनी मे कैसे वृद्धि हो इस दिशा मे अधिकारी कार्य योजना बनाकर कार्य सम्पादित करें। बैठक मे जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जे.एल.ध्रुव, सहायक परियोजना अधिकारी जि.पं. शिशिर शर्मा, विवेक गोस्वामी, जनपद पंचायत सीईओ बेमेतरा रविकुमार, बेरला सीईओ सीपी मनहर, साजा कुमारी कांति धु्रव, नवागढ़ नरपत लाल साहू, ए.पी.ओ. मनरेगा जि.पं. नवीन साहू सहित जनपद पंचायतों के मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने बैठक के दौरान निर्देशित किया कि गोबर खाद की गुणवत्ता बनी रहे इस लिए गोबर खरीदी के समय कंकड़ पत्थर न हो, उन्होने गोबर खरीदी का भुगतान समय पर करने का निर्देश दिए हैं। बैठक मे यह भी बताया गया कि जिले के 33 गौठानों के अन्तर्गत चारागाह विकसित किए गये हैं। कलेक्टर ने अप्रारंभ/अपूर्ण कार्यों को एक माह के भीतर प्रारंभ करने एवं अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इन कार्यों मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने गौठान की प्रत्येक गतिविधि को स्व-सहायता समूह को देकर स्वावलंबी बनाने की दिशा मे कार्य करने को कहा। बैठक मे जिलाधीश ने गौठान मे छायादार पौधे वृक्षारोपण करने को भी कहा। वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट की बिक्री वन एवं उद्यान विभाग के अलावा किसानों को भी विक्रय करने के निर्देश दिए, ताकि समूह के आय मे इजाफा हो।