दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी
दलपत सागर में पहुंचने लगा इंद्रावती नदी का पानी

अब तक 16 हजार 218 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका

मुंगेली 22 मई 2021

  कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु 18 से 44 वर्ष उम्र के अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल राशन कार्ड धारक और फं्रट लाइन वर्करों में टीकाकरण के प्रति जबरदस्त उत्साह है। इन वर्ग के लोगों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्वप्रेरणा से चिन्हाकित टीकाकरण केंद्रो में पहुॅचकर कोविड-19 का टीका निःशुल्क लगवा रहे है। इसी क्रम में जिले में अब तक 16 हजार 218 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। उन्होने कहा कि इस कोरोना संकट से लड़ने के लिए हम सब एक जुट है। टीकाकरण से कोरोना निश्चित ही हारेगा। कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने आम लोगों से कहा है कि वे  अफवाहों पर ध्यान न दे। टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नही हुई है और टीकाकृत समस्त व्यक्ति सामान्य जीवन जी रहे है। उन्होंने पात्रता रखने वाले लोगों को अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगावाने की सलाह दी है। इसी तरह उन्होने कोविड-19 के संबंध में जारी प्रोटोकाल का पालन करने के साथ मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी , सेनेटाइजर का उपयोग , बार बार साबुन से हाथ धोने की भी समझाईश दी।  
क्रमांक//लहरे

इसे भी पढ़ें
कोरोना : अब तक लगाए गए 1.16 करोड़ टीके ... देेखें जिलेवार पूरी सूची...

Source: http://dprcg.gov.in/