mgnrega महात्मा गांधी नरेगा योजना
mgnrega महात्मा गांधी नरेगा योजना

दंतेवाड़ा 22 मई 2021

कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत् प्रतिदिन हजारों मजदूरों को काम मिल रहा है। मनरेगा के कार्य में मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ काम कर रहे हैं। मनरेगा के तहत् सड़क निर्माण एवं समतलीकरण, तालाब गहरीकरण आदि कार्य चल रहे हैं जिले में 337.968 लाख के 73 नए कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गयी है। विकासखंड दंतेवाड़ा में 76.249 लाख के 24 कार्यों, गीदम विकासखंड में 243.816 लाख के 48 कार्यों, कुआकोंडा विकासखंड में 17.903 लाख के 01 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतों की आवश्यकता के अनुरूप कार्यों की तत्काल स्वीकृति दी जा रही है। शासन की मंशा है कि लॉकडाउन के दौरान भी ग्रामीणों को रोजगार का संकट पैदा न हो।

 स.क्र./440

Source: http://dprcg.gov.in/

इसे भी पढ़ें
सामाजिक समरसता और सभी धर्मों में एकता हमारी ताकत: मुख्यमंत्री बघेल