WhatsApp Group

मैनपाट में छात्राओं को बांटा गया सायकल, स्कूल आने-जाने में होगी सुविधा
मैनपाट में छात्राओं को बांटा गया सायकल, स्कूल आने-जाने में होगी सुविधा

अम्बिकापुर / मैनपाट विकासखण्ड के हायर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुर व हायर सेकेंण्डरी स्कूल कमलेश्वरपुर में सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सायकल का वितरण किया गया । नर्मदापुर हायर सेकेंण्डरी स्कूल के 31 तथा कमलेश्वरपुर के हायर सेकंेण्डरी स्कूल के 15 छात्राओं को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा सायकल वितरित किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना से सुदूर क्षेत्र से स्कूल आने वाले बालिकाओं को लाभ मिलेगा। जो बच्चियां साधन के अभाव में समय पर स्कूल नही पहुँच पाती थी उन्हें अब स्कूल आने में कोई दिक्कत नही होगा। प्रदेश की सरकार छात्रों की हर समस्या को दूर करने में लगी है। जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के द्वारा बच्चों को पढ़ लिख कर परिवार, समाज व राज्य का नाम आगे बढाने हेतु प्रेरित किया।ज्ञातव्य है कि राज्य शासन द्वारा गरीब परिवार की बेटियों के द्वारा स्कूल आने-जाने की सुविधा नहीं होने के कारणा बीच में पढ़ाई छोड़ने को रोकने के लिए सरस्वती सायकल वितरण योजना प्रारंभ किया हैै।

इसे भी पढ़ें  जनसंख्या एवं बसाहट के आधार पर होगा युक्तियुक्तकरण
मैनपाट में छात्राओं को बांटा गया सायकल, स्कूल आने-जाने में होगी सुविधा
मैनपाट में छात्राओं को बांटा गया सायकल, स्कूल आने-जाने में होगी सुविधा

योजनो के तहत शासकीय एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं की अनुसूचित जाति, जनजाति एवं गरीबी रेखा के नीचे की छात्राओं को शाला तक आवागमन की सुविधा प्रदान करने के लिए निःशुल्क सायकल वितरण कर बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस डी पांडेय, हायर सेकेंडरी नर्मदापुर के प्राचार्य श्री प्रदीप गुप्ता, श्री बलराम यादव, श्री अटल बिहारी यादव सहित शिक्षक उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें  नया ग्राम पंचायत महेशपुर को मिला नवनिर्मित पंचायत भवन

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *