यूपीए सरकार के नो-गो का पालन होना चाहिए : टीएस सिंहदेव
यूपीए सरकार के नो-गो का पालन होना चाहिए : टीएस सिंहदेव

रायपुर । हसदेव बचाओ पदयात्रा 4 अक्टूबर से मदनपुर गांव से शुरू होकर 13 अक्टूबर को रायपुर पहुंची। टिकरापारा स्थित ताराचंद सभागृह में पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पदयात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि हसदेव अरण्य को बचाने का आप लोगों का संघर्ष एक महत्त्वपूर्ण संघर्ष है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरणीय चिंताओं के परिदृश्य में कोयला खनन अत्यंत घातक है और यह आवश्यकता है कि अक्षय ऊर्जा की ओर हम आगे बढ़े। उन्होंने हसदेव अरण्य के संबंध में स्पष्ट रूप से कहा कि यह माइनिंग के लिए नो-गो क्षेत्र घोषित किया गया था। अतः नो-गो की इस अवधारणा पर अमल होना चाहिये।

इसे भी पढ़ें  स्थानीय टैलेंट और संसाधनों के उपयोग से तैयार हुआ विकास का छत्तीसगढ़ मॉडल

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *