21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन
21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

रायगढ़। 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह आज रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर में हुआ। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले सभी विजेता खिलाडियों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सभी जोन के खिलाड़ी भाग लिए। रायगढ़ में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत रोलबॉल, बैडमिंटन, सॉफ्टबाल, बेसबॉल, टेनिक्वाईट, साइक्लिंग खेल की स्पर्धाएं आयोजित की गयी थी। समापन समारोह में राज्य कृषि एवं बीज विकास निगम के सदस्य श्री दिलीप पांडेय, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरुवंशी, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन, सहायक कलेक्टर श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, सीएसपी श्री योगेश पटेल भी सम्मिलित हुए।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल ने सभी खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों से व्यक्तित्व निखरता है।

प्रतियोगिता में जीत का महत्व तो है लेकिन हार से बेहतर करने की सीख मिलती है। उन्होंने राज्य भर से आये सभी शालेय खिलाडिय़ों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी खिलाडियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। जिससे वे देश.दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकें। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, डीएमसी श्री आर.के.देवांगन, सहायक संचालक श्री के.के.स्वर्णकार उपस्थित रहे।
शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का परिणाम : बेसबॉल 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-बिलासपुर, द्वितीय-बस्तर एवं तृतीय-रायपुर तथा बालिका वर्ग में प्रथम-बिलासपुर एवं द्वितीय-रायपुर जोन रहे। इसी तरह सॉफ्टबाल 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-बिलासपुर, द्वितीय-बस्तर एवं तृतीय-दुर्ग तथा बालिका वर्ग में प्रथम-बस्तर, द्वितीय-बिलासपुर एवं तृतीय-दुर्ग, रोलबॉल-14 वर्ष में बालक वर्ग में प्रथम-बिलासपुर एवं द्वितीय-रायपुर तथा बालिका वर्ग में प्रथम-रायपुर एवं द्वितीय-बिलासपुर, रोलबाल-17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-बिलासपुर एवं द्वितीय-रायपुर, रोलबॉल 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-बिलासपुर एवं तृतीय-दुर्ग तथा बालिका वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-बिलासपुर, टेनीक्वाईट 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-बिलासपुर एवं तृतीय-दुर्ग, बालिका वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-दुर्ग एवं तृतीय-बिलासपुर, टेनीक्वाईट 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-दुर्ग एवं तृतीय-बस्तर, बालिका वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-दुर्ग एवं तृतीय बिलासपुर, टेनीक्वाईट 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-बिलासपुर एवं तृतीय-दुर्ग, बालिका वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-दुर्ग एवं बिलासपुर, बैडमिंटन 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-बिलासपुर, द्वितीय-रायपुर एवं तृतीय-दुर्ग तथा बालिका वर्ग में प्रथम-दुर्ग, द्वितीय-बिलासपुर एवं तृतीय-रायपुर, बैडमिंटन 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-दुर्ग, द्वितीय-रायपुर एवं तृतीय-बिलासपुर तथा बालिका वर्ग प्रथम-रायपुर, द्वितीय-बिलासपुर एवं तृतीय-दुर्ग, बैडमिंटन 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-रायपुर, द्वितीय-बिलासपुर एवं तृतीय-दुर्ग तथा बालिका वर्ग में प्रथम-दुर्ग, द्वितीय-बस्तर तथा तृतीय-रायपुर, सायक्लिंग 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय बिलासपुर तथा तृतीय-दुर्ग एवं बालिका वर्ग में प्रथम-बिलासपुर एवं द्वितीय व तृतीय-दुर्ग, सायक्लिंग 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम-दुर्ग, द्वितीय-रायपुर एवं तृतीय-बस्तर तथा बालिका वर्ग में प्रथम-दुर्ग, द्वितीय-रायपुर एवं तृतीय-बस्तर जोन रहे।