रायपुर :  संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज ने जशपुर में किया ध्वजारोहण :  जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
रायपुर : संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज ने जशपुर में किया ध्वजारोहण : जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित फायर फाईटर कोर्स के लिए 20 युवा चयनित

जशपुर जिले में 75 वां स्वतंत्रता दिवस देशभक्ति की भावना और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जशपुर जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस का मुख्यकार्यक्रम रणजीता स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज द्वारा ध्वजारोहण करके मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। उन्होंने जिले वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंगीन गुब्बारे भी उड़ाए गए।

संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज ने जशपुर में किया ध्वजारोहण
संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज ने जशपुर में किया ध्वजारोहण

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जशपुर जिले के कुल 20 बेरोजगार युवक-युवतियों को फायर फाईटर कोर्स के अंतर्गत जी-4 एस कम्पनी द्वारा चयनित किया गया है। संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज ने समारोह में युवाओं को चयन पत्र प्रदान किया गया, इसमें 12 युवक एवं 08 युवतियां शामिल है। कम्पनी के द्वारा चयनित युवाओं को प्रतिमाह 10 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा। कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्री विनय भगत, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, मनोज सागर यादव, अजय गुप्ता, सहस्त्रांशु पाठक, सुरज चौरसिया, अमित महतो, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज ने जशपुर में किया ध्वजारोहण
संसदीय सचिव श्री चिन्तामणी महाराज ने जशपुर में किया ध्वजारोहण