रायपुर :  महासमुंद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस :  गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण
रायपुर : महासमुंद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस : गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण

शहीद के परिजनों को किया गया सम्मानित: 54 अधिकारी-कर्मचारी हुए पुरस्कृत

जिला मुख्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंन्सिग के साथ समारोह मनाया गया। जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी और मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। समारोह में शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये।

महासमुंद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस
महासमुंद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद के परिजनों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम पूछा और शॉल एवं श्रीफल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। समारोह में जिले के विभिन्न विभागों के 54 अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री अग्नि चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कृष्णा चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा के अलावा जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा और वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी व नागरिकगण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें
जुआरियों को पकड़ने गई थी टीम, 2 पुलिसवालों को बंधक बनाया
महासमुंद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस
महासमुंद जिले में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस