Students - होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण : 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी 11 को करा सकते है अपना पंजीयन
Students - होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण : 12 वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी 11 को करा सकते है अपना पंजीयन

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग एण्ड एप्लाईड न्यूट्रिशन, रायपुर द्वारा 3 वर्षीय बीएससी हॉस्पिटल एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स एवं 18-18 माह के डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस एवं डिप्लोमा एन हॉउस कीपिंग ऑपरेशन विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने बताया कि इन पाठ्यक्रम हेतु कमशः 01, 01, 02, 02 कुल 06 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।

विद्यार्थी 50 प्रतिशत के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण हो, जिला रायपुर के इच्छुक अभ्यार्थी मूल दस्तावेज कक्षा दसवीं, बारहवीं अंक सूची, आधार कार्ड, जाति, निवास एवं बीपीएल कार्ड एवं एक-एक प्रति स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ 11 सितम्बर 2021 दिन शनिवार को प्रातः 11 बजे से 2ः30 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, पेंशनबाड़ा रायपुर में उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि निर्धारित समय उपरान्त पंजीयन पर विचार नही किया जावेगा। विद्यार्थियों का चयन कक्षा 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा। चयनित छात्रों के शैक्षणिक शुल्क एवं छात्रावास शुल्क का वहन जिला खनिज संस्थान न्यास निधि ,रायपुर द्वारा किया जायेगा। उक्त पाठ्यक्रमों हेतु केवल गरीबी रेखा से नीचे एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यार्थी ही आवेदन के पात्र है।

इसे भी पढ़ें
साहसी बच्चों को मिलेगा वीरता पुरस्कार