गांव, गरीब और किसानों की हितैषी है छत्तीसगढ़ सरकार : मंत्री डॉ. डहरिया
गांव, गरीब और किसानों की हितैषी है छत्तीसगढ़ सरकार : मंत्री डॉ. डहरिया

रायपुर । नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आरंग विधानसभा अंतर्गत नवा रायपुर के ग्राम राखी में आयोजित सरपंच संघ मिलन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने नवा रायपुर अंतर्गत 41 ग्रामपंचायतों में विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 10 लाख की राशि की स्वीकृति में विशेष पहल करने पर मंत्री डॉ डहरिया का भव्य सम्मान किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने इस अवसर पर सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी निर्वाचित और बहुत ही सम्मानित जनप्रतिनिधि है। आप सभी को ग्राम पंचायतों में पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए गाँव के विकास के लिए पंचायतों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कार्य करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार द्वारा गाँव के विकास के लिए योजनाएं बनाई जा रही है। यह गांव, गरीब और किसानों की सरकार है और इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

मंत्री डॉ. डहरिया ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को लाभान्वित करने के साथ प्रदेश में किसानों का सिंचाई कर माफ कर कर्जमाफी की गई और बिजली बिल हाफ कर लोगों को राहत पहुचाया गया है। गरीब परिवारों को 1 रुपए किलो में चावल प्रदान करने के साथ पशुपालकों से 2 रुपए किलों में गोबर भी खरीदा जा रहा है। प्रदेश के भूमिहीन किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए और सूखा प्रभावित किसानों को 9 हजार रुपए प्रति एकड़ देने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी गाँव, गरीब और मजदूरों की सरकार है। शिक्षा, स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ बेरोजगारों को नौकरी देने की दिशा में भी सरकार द्वारा लगातार कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूह के 12 करोड़ रुपए से अधिक की राशि के कर्ज को भी माफ किया है। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि नवा रायपुर अंतर्गत जो भी समस्याएं हैं, उसे निराकरण करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यहां साहू समाज, धीवर समाज और धोबी समाज के लिए सामुदायिक भवन हेतु राशि की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रदेश सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री गोपाल धीवर, नवा रायपुर सरपंच संघ के श्री सुजीत कुमार घिदौडे, जिला पंचायत सदस्य श्री माखन कुर्रे, जनपद उपाध्यक्ष श्री राजू बारले, सरपंच श्री राजेश साहू,श्रीमती योगिता गिरधर पटेल, इंद्र कुमार साहू, मनोज मिश्रा, एस राम यादव, कौशल्या कोमल धृतलहरे, संतोषी संतोष डहरिया, श्रीमती धनेश्वरी भुनेश्वर बंजारे, तारिणीं गोविंद साहू, पार्वती नरेंद्र जांगड़े, रेणु दौलत टंडन, शशिकला राजेन्द्र टण्डन, ऊषा रमेश सोनी, सीमा रहिस बांधे, छन्नू कोशले, राजेश साहू, राजकुमार हिरवानी, गोपीराम, दिवाकर जांगड़े, पदमा यादव, रामदीन यादव, श्री कोमल साहू, रेखराम पात्रे, घनश्याम घिदौडे सहित अलग-अलग ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *