अक्सर लोग जल्दी पहुंचने और टोल बचाने के चक्कर में शार्टकट लेने लग जाते हैं। लेकिन ये कभी फायदेमंद साबित नहीं होता और बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान के फलौदी में। जहां एक ड्राइवर ने टोल बचाने के लिए बोलेरो को रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी, लेकिन बोलेरो फंस गई. इसी दौरान मालगाड़ी आ गई. इसके बाद मालगाड़ी और बोलेरो में जोरदार टक्कर हुई। हादसा फलोदी के खिरवा टोल नाके के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो कार के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस हादसे में कार सवार किसी शख्स की जान नहीं गई है. दरअसल मालगाड़ी आने से पहले कार में सवार सभी लोग उतर चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब गाड़ी ट्रैक पर फंस गई थी, तब उसमें सवार लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की, तभी फलौदी की तरफ से मालगाड़ी को आता देख वहां खड़े लोगों के हाथ-पांव फूल गए और वे भाग निकले, मालगाड़ी की टक्कर से बोलेरो करीब बीस फीट दूर जाकर गिरी.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *