सहायक ग्रेड-3 की लिखित परीक्षा 16 जनवरी को
सहायक ग्रेड-3 की लिखित परीक्षा 16 जनवरी को

उत्तर बस्तर कांकेर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए 09 जनवरी दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए जिले में 45 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, इस परीक्षा में 11,547 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी, प्रथम पाली पूर्वान्ह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 24 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 6,642 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा, इसके लिए 21 केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 4,905 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा डिप्टी कलेक्टर सी.एल. ओंटी को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षार्थियों के लिए शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय इन्दरू केंवट कन्या महाविद्यालय, शासकीय पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविंदपुर, सेंट माइकल हायर सेकेण्डरी स्कूल गोविन्दपुर, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेण्डरी स्कूल, महिला आईटीआई कांकेर, डाईट कॉलेज कांकेर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलापारा कांकेर, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांझापारा, जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल सरंगपाल, हायर सेकेण्डरी स्कूल डुमाली, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लट्टीपारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़पिछवाड़ी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आतुरगांव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरदेभाटा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पदौद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागोडार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माकड़ी, बालक आईटीआई माकड़ी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरडोंगरी और शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव में परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था बनाई गई है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *