श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए महंत
श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए महंत

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज जिला बलौदा बाजार-भाटापारा के कसडोल विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम टुण्डरा में साहू परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए सबसे पहले राजेश्री महन्त जी महाराज टुण्डरा में स्थित मठ मंदिर के बाड़ा में जाकर हनुमान जी का दर्शन कर पूजा अर्चना करने के पश्चात गांव के किसानों से मुलाकात की तत्पश्चात वे कथा स्थल पर उपस्थित हुए उन्होंने व्यासपीठ की पूजा अर्चना की व्यास पीठ पर विराजित किशोरी जी ने अभिवादन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।अपना आशीर्वचन प्रस्तुत करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि साहू परिवार के द्वारा अपने परिजन श्री सुरेंद्र साहू जी की स्मृति में यह श्रीमद् भागवत महापुराण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है श्री साहू जी को अभी हम सबके बीच में रहकर संसार की सेवा करनी थी किंतु परमात्मा को शायद उनकी ज्यादा जरूरत थी इसलिए उन्हें अपने पास बुला लिया। भगवान शिवरीनारायण से प्रार्थना है कि उन्हें अपने चरण में चीर शांति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि यह मृत्यु लोक है यहां जिस किसी भी जीव ने जन्म धारण किया है उसे एक न एक दिन यहां से जाना ही होता है। जीव को अच्छे कर्म का अच्छा और बुरे कर्म का बुरा परिणाम प्राप्त होता है। इसलिए हमें अपनी जीवन में सदा सत्कर्म करनी चाहिए।

इसके पूर्व व्यास पीठ पर विराजित किशोरी आराध्या शर्मा जी ने ब्यास मंच से कहा कि अब मोहि भा भरोस हनुमंता, बिनु हरि कृपा मिलहिं नहीं संता। बिना ईश्वर की कृपा के कभी भी हमें संत महात्माओं के दर्शन प्राप्त नहीं हो सकते। आज हम सब पर ईश्वर की विशेष कृपा है कि पूजनीय महन्त जी महाराज के दर्शन करने का सौभाग्य हम सबको मिला है। उनका स्नेह हम सभी पर निरंतर बनी रहे। श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के इस कार्यक्रम में राजेश्री महन्त जी महाराज के साथ विधायक प्रतिनिधि हेमंत दुबे, मुख्तियार सुखराम दास जी, नगर पंचायत शिवरीनारायण के पूर्व अध्यक्ष निरंजन लाल अग्रवाल, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुशांत सिंह, डॉ रामचंद्र पटेल, जागेश्वर पटेल, पुरेंद्र सोनी, गणेश राम पटेल, शंकर लाल साहू, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *