श्री ऋषभदेव मंदिर सदरबाजार में सजे भव्य 25वें नवकार दरबार में अनुष्ठानों की श्रृंखला
श्री ऋषभदेव मंदिर सदरबाजार में सजे भव्य 25वें नवकार दरबार में अनुष्ठानों की श्रृंखला

रायपुर। श्रीऋषभदेव मंदिर सदरबाजार में सजे 68 दिवसीय भव्य 25वें श्रीनवकार दरबार के समापन महोत्सव के उपलक्ष्य में 64 प्रकारी पूजा के षष्ठम दिवस नाम कर्म निवारक पूजा विधिविधान एवं मंत्रोच्चार के साथ भक्तिभाव से संपन्न हुई। आचार्यश्री जिनकविंद्र सागरजी महाराज साहब रचित 64 प्रकारी पूजन विधिनुसार नवकार जपेश्वरी साध्वीवर्या शुभंकराश्रीजी महाराज साहब एवं शिष्या साध्वी मंडल के मार्गदर्शन में यह महापूजन श्रीसंभव महिला मंडल रायपुर ने संगीतमय भजनों के भावोल्लास से कराया। साथ ही लाभार्थी हरखचंद राजेश कुमार बैदमुथा परिवार बालाघाट सहित सुश्रावकों ने स्वर्णमयी समवशरण में विराजित जिनेश्वर अरिहंत परमात्मा की प्रतिमा पर बारी-बारी से जल, चंदन, पुष्प, धूप, दीप दर्शन, अक्षत, नैवेद्य, फल आदि पूजन सामग्री अर्पित की।

पाश्र्व प्रभु के चरणों में वंदन है…, पूजो फूल विकासी, कर्मों की फांसी, काटें श्रीभगवान…, महामंत्र नवकार है सब मंत्रों का सार, मंत्र नी जय-जयकार रे भविका…, तुम्हें नाथ नैया तिरानी पड़ेगी…, नाकोड़ा स्वामी अन्तरयामी, तारो पारसनाथ मोहे, तारो पारसनाथ…, धीरे-धीरे सुख के पथ को पाना है, दुख से गुजर जाना है, मुझे बस मुक्ति पथ को पाना है, दुख से गुजर जाना है… जैसे भक्तिपूर्ण भजनों के सुरीले संगीतमय गायन से श्रीसंभव महिला मंडल ने श्रद्धालुओं के मध्य अपूर्व भक्तिभाव जागृत किया। श्रीनवकार दरबार के संयोजक हरीश डागा ने बताया कि इस पुनीत प्रसंग पर रात्रि 8.45 से समृद्धि महिला मंडल द्वारा ‘सत्संग से जीवन का उत्कर्षÓ नामक प्रेरणास्पद मंचीय प्रस्तुति दी गई।

श्री जैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विमलचंद मालू ने बताया कि आज मंगलवार, 12 अक्टूबर से नौ दिवसीय श्रीनवपदजी ओली की आराधना प्रारंभ हुई, जो 20 अक्टूबर तक चलेगी। प्रकाश लुंकड़ व शैलेंद्र सकलेचा के अनुसार प्रतिदिन नवपदजी की क्रिया प्रात: 8.30 बजे से कराई जा रही है। ओली के आराधकों के लिए आयम्बिल प्रात: 11.30 बजे से महावीर भवन के प्रथम तल पर रहेगा। ओली के आराधकों को आयम्बिल कराने का लाभ स्व. नेमीचंद सुराना व स्व. विजय कुमार सुराना के आत्म श्रेयार्थ सुराना परिवार द्वारा लिया गया है। प्रतिदिन दरबार में रात्रि 8.15 से 9.15 तक विभिन्न लाभार्थी परिवारों द्वारा एक घंटे का नवकार जाप जारी है। आज मंगलवार के जाप के लाभार्थी रहे- श्रीचंद चोपड़ा परिवार से दिलीप, विजय हेमेंद्र, ताराबाई बरलोटा, हर्ष, वीर, श्रेया, सांची जैन और राजकुमार गोलछा मनेन्द्रगढ़।

नवकार दरबार में 24 घंटे का अखण्ड नवकार जाप भी किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालुजन अपनी अनुकूलतानुसार अधिकाधिक जाप कर रहे हैं। प्रात: से संध्याकाल तक महिला वर्ग द्वारा और रात्रिकालीन जाप पुरूष वर्ग द्वारा किया जा रहा है। चैबीस घंटों में से जो श्रद्धालु 9 घंटे जाप कर रहे हैं उन्हें विशिष्ट उपहार-कूपन दिए जा रहे हैं। नौ घंटे के विशिष्ट मास्टर कूपन पर सोने की चेन का उपहार रखा गया है। इसके अतिरिक्त अन्य बम्पर पुरस्कारों सहित प्रतिदिन एक घंटे के जाप में सम्मिलित श्रद्धालुओं को भी उपहार कूपन दिए जा रहे हैं, जिन पर 68 उपहारों समेत एक बम्पर पुरस्कार भाग्यशाली जाप साधकों को प्राप्त होगा।

श्री जैन श्वेताम्बर चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विमलचंद मालू, सचिव अभिषेक, निलेश गोलछा, प्रचार-प्रसार प्रभारी तरूण कोचर ने बताया कि बुधवार, 13 अक्टूबर को प्रात: 9.30 बजे से गोत्र कर्म निवारक पूजा होगी। जिसके लाभार्थी रहेंगे- श्री विजयसिंहजी की स्मृति में धर्मपत्नी चंद्रकिरणजी सुपुत्र- श्रीपाल, अनिल, सुनील, अजय खजांची परिवार नागौर, दिल्ली, मुम्बई। पूजा में संगीतमयी भजनों की प्रस्तुति खरतरगच्छ महिला मंडल द्वारा दी जाएगी। वहीं रात्रि 8.45 से नवकार दरबार के सांस्कृतिक-धार्मिक मंच पर श्रीमंधर महिला मंडल द्वारा मंचीय प्रस्तुति ‘सास बहु का संवाद, जिसमें छुपा है धर्म का अहसासÓ का आयोजन होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *