सुपोषण : जिले की 98 ग्राम पंचायतों में लगाई गई पोषण सभा
सुपोषण : जिले की 98 ग्राम पंचायतों में लगाई गई पोषण सभा

सूरजपुर। राज्य शासन की मंशानुसार कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन, जिला पंचायत सीईओ राहुल देव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यकम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में जिले में लक्ष्य सुपोषण अभियान 02 अक्टूबर से प्रारम्भ किया गया है। जिसमे जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण सभा लगा कर पोषण की जानकारी दे रहे हैं एवं निगरानी तंत्र विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य मे महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम निरंतर सक्रिय होकर कार्य कर रही है। साथ ही सम्पूर्ण कार्य परियोजना अधिकारियो के निगरानी एवं पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में किया जा रहा है।

इस संबंध में आज जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रबेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि लक्ष्य सुपोषण अभियान अंतर्गत पोषण सभा लगाकर एवं गृह भेंट के माध्यम से सुपोषित सूरजपुर बनाने की दिशा में विभाग निरंतर प्रयासरत है और विभागीय टीम जिम्मेदारी पूर्ण इस कार्य को कर रही है। अबतक प्राप्त आंकड़ो में जिले में कुल 98 ग्राम पंचायतों में सफल रूप से पोषण सभा का आयोजन किया गया है जिसमे ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य अमले का भी सहयोग मिला है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा 8051 बच्चों के घर गृह भेंट कर लाभान्वित किया गया है जिसमे 5530 मध्यम कुपोषित बच्चे एवं 2521 गंभीर कुपोषित बच्चे चिन्हाकित किये गए थे, इन बच्चों के पालको को भोजन में पोषण आहार सम्मिलित करने जानकारी दी गई है और निरंतर देखरेख किया जा रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य में वृद्धि दर्ज की जा सके।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *