उद्योग मंत्री लखमा ने 100 सीटर बालक आश्रम और राशन दुकान का किया लोकार्पण
उद्योग मंत्री लखमा ने 100 सीटर बालक आश्रम और राशन दुकान का किया लोकार्पण

रायपुर ।  वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज सुकमा जिले के कोन्टा विकासखण्ड के ग्राम सामसट्टी में 238 लाख रूपए की लागत से निर्मित 100 सीटर शासकीय बालक आश्रम और नवनिर्मित शासकीय उचित मूल्य दुकान के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने सामसट्टी और नयापारा मिसमा के नर्तक दलों की प्रस्तुति से खुश होकर उनकी प्रशंसा करते हुए दस-दस हजार रुपए के चेक प्रदान किए। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को स्वेच्छा अनुदान के तहत 14 लोगों को पांच-पांच हजार रुपए का चेक दिए। इसीप्रकार श्री लखमा ने परिवार सहायता योजना के तहत 11 लोगों को 20-20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री लखमा ने आश्रम और राशन दुकान खुलने की बधाई दी और कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुल जाने से अब ग्रामीण अपने ही गांव में राशन प्राप्त करेंगे। इसी प्रकार 100 सीटर शासकीय बालक आश्रम के भवन निर्मित होने से इस क्षेत्र के छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं और आश्रम में रहकर अपनी पढ़ाई पूरे लगन से कर सकेंगे। मंत्री श्री लखमा ने आगे कहा कि जिले में शिक्षा व्यवस्था को बढ़ाने के लिए बन्द पड़े स्कूलों का पुनः संचालन किया जा रहा है। नवीन आश्रम, स्कूलों के संचालन पर जोर दिया जा रहा है ताकि सुकमा जिले के बच्चे भी बेहतर शिक्षा ग्रहण कर एक सुन्दर भविष्य का निर्माण कर सके। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार राशन कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।