corona, 88 प्रतिशत को पहला टीका
corona, 88 प्रतिशत को पहला टीका

बलौदाबाजार। जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए कोविड टीकाकरण कल 3 जनवरी से आरम्भ हो रहा है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि बलौदा बाजार जिले में 3 जनवरी हेतु कुल 120 सेशन साइट बनाए गए हैं। जिसमें से सिमगा में 14 बलोदा बाजार में 20, पलारी में 35 बिलाईगढ़ में 22 , कसडोल में 10 एवं भाटापारा में 19 साइट निर्मित किये गए हैं। सिमगा में एक और बिलाईगढ़ में 4 प्राइवेट स्कूलों को भी साइट बनाया गया है।जिले में 94 हजार 287 टीका का लक्ष्य निर्धारित है जो ब्लॉक वार निम्न है। बलौदाबाजार 18 हजार 38 भाटापारा 14 हजार 684,बिलाईगढ़,16 हजार 355 कसडोल 15 हजार 723,पलारी 14 हजार 603, सिमगा 14 हजार 884 निर्धारित है।इस समय 53 हजार 30 कोवैक्सीन टीका जिले में उपलब्ध है तथा आवश्यकता होने पर राज्य से अतिरिक्त भी प्राप्त हो जाएगा। हर साइट पर एएफआई किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवा दी गई। साइट पर सभी को मास्क का और सैनिटाइजर का उपयोग करने के साथ साथ समस्त कोविड प्रोटोकॉल पालन के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *