89 बैंक सखियों को आईबीईएफ प्रमाण पत्र तथा 5 को दिया गया माइक्रोएटीएम
89 बैंक सखियों को आईबीईएफ प्रमाण पत्र तथा 5 को दिया गया माइक्रोएटीएम

अम्बिकापुर /आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह की के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन अंतर्गत कार्यरत 89 बीसी सखियों को आईबीईएफ प्रमाण-पत्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के माध्यम से 5 सखियों को माइक्रोएटीएम वितरण किया गया।

जिला पचांयत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने बताया है कि सभी कार्यरत बैंक सखियों द्वारा इण्डियन इस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग फाईनेस (आईआईबीएफ) के माध्यम से बैंकिंग की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। जिले में कुल जनपद पंचायत अम्बिकापुर में कार्यरत यंग प्रोफेषनल सुश्री सुलेखा केषरी को बैंक सखी कार्यक्रम सराहनीय कार्य हेतु प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ राज्यग्रामीण आजीविका मिषन सरगुजा की ओर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक वित्तीय समावेषन के द्वारा बताया गया कि लॉकडाउन में बैंक सखियों के द्वारा 1 लाख 2 हजार 2़85 हितग्राहियों को कुल 24 करोड़ 31 लाख रूपये का भुगतान किया गया है। वर्तमान माह तक 58547 पेंशन हितग्राहियों को कुल 7 करोड़ 52 लाख पेंशन का भुगतान बी.सी. सखी के माध्यम से किया गया है। बी.सी. सखी का टर्न ओवर कुल 72 करोड़ 30 लाख रूपए है। मई 2020 से मनरेगा कार्य स्थलों पर बी.सी.सखी द्वारा मजदूरी भुगतान किया जा रहा है। वर्तमान में कुल 9 हजार 555 मजदूरों का 2 करोड़ 70 लाख रूपए का भुगतान किया गया है।

इसे भी पढ़ें
3 स्थानीय अवकाश घोषित
89 बैंक सखियों को आईबीईएफ प्रमाण पत्र तथा 5 को दिया गया माइक्रोएटीएम
89 बैंक सखियों को आईबीईएफ प्रमाण पत्र तथा 5 को दिया गया माइक्रोएटीएम

सरगुजा जिले में कुल 106 बीसी सखी स्थापित की गई हैं जिनमें 39 क्योस्क बीसी सखी, 40 पे-प्वाइंट बीसी सखी एवं 27 माइक्रोएटीएम बीसी सखी है। इन बीसी सखियों के द्वारा जिले की 439 ग्राम पंचायतों में कार्य किया जा रहा है।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री राकेष गुप्ता वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडे थे तथा सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन, एलडीएम श्री प्रियेष गौतम, क्षेत्रीय प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक श्री कमलेष कुन्दन ,आरसेटी डायरेक्टर श्री अजय विष्वकर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक-एफएम श्री संतोष कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *