पर्वतारोही चित्रसेन साहू ने  मुख्यमंत्री भूपेश को भेंट किया शिखर पर लहराया तिरंगा
पर्वतारोही चित्रसेन साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश को भेंट किया शिखर पर लहराया तिरंगा

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में बालोद निवासी पर्वतारोही चित्रसेन साहू ने सौजन्य मुलाक़ात की । चित्रसेन साहू ने मुख्यमंत्री को विगत 23 अगस्त को यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस (5642 मीटर) की अपने कृत्रिम पैरों से कठिन चढ़ाई कर शिखर पर लहराया तिरंगा भेंट किया । मुख्यमंत्री बघेल ने पर्वतारोही चित्रसेन साहू को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी । भूपेश ने कहा कि उन्होंने अपनी बाधाओं को अपनी शक्ति बनाकर युवाओं के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है । अपने अदम्य हौसले और जज्बे से छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है ।

मुख्यमंत्री बघेल को पर्वतारोही चित्रसेन साहू ने बताया कि इससे पहले वे अफ्रीका महाद्वीप के माउंट किलिमंजारो और ऑस्ट्रेलिया के माउंट कोजियस्को को भी फतह कर चुके है । वे तीन महाद्वीपों की चोटियों को फतह करने वाले पहले भारतीय डबल ऐम्प्युटी (दोनों पैर कृत्रिम) हैं । भविष्य की योजनाएं साझा करते बताया कि उनका लक्ष्य सातों महाद्वीप की सात ऊँची चोटियों को फतह करने का है, इनमें से तीन वे हासिल कर चुके हैं। एशिया की सर्वाेच्च छोटी माउंट एवरेस्ट सहित 4 चोटियां शेष हैं । इसके बाद वे दिसंबर में दक्षिण अमेरिका के माउंट एकांकागुआ की चढाई करेंगे । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें उनके आगामी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, समाजसेवी मनमोहन अग्रवाल और अन्य लोग उपस्थित थे ।

इसे भी पढ़ें  करोड़ों की ठगी करने वाला चिटफंड कंपनी का एक और डायरेक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ा

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *