ट्रैफिक बल की कमी से यातायात व्यवस्था चरमराई
ट्रैफिक बल की कमी से यातायात व्यवस्था चरमराई

भाटापारा। शहर की यातायात व्यवस्था एक बार फिर बुरी तरह चरमरा गई है खासकर सदर बाजार, हटरी बाजार, जैन मंदिर चौक, गोविंद चौक, रामसप्ताह चौक, गैरेज लाईन तथा अन्य स्थानों पर बढते हुये यातायात के दबाव को मददेनजर रखते हुये पूर्व मे पुलिस प्रशासन द्वारा भाटापारा मे यातायात चौकी की स्थापना की गई थी जिसमे 28 पद स्वीकृत किये गये थे।इसके तहत इसमें दो ए एस आई, तीन हेड कांस्टेबल और 23 कांस्टेबल की तैनाती की गई थी लेकिन शासन सत्ता परिर्वतन के साथ पुलिस के महकमे मे फेर बदल के साथ हीं अरसे से यहां पर 28 के विरूद्ध मात्र 14 का स्टाफ पदस्थ है उसमे भी एक जवान को एसडीओपी कार्यालय, एक को दैनिक कामकाज के लिए मुख्यालय जाने का फरमान जारी किया गया है वहीं 3 अन्य को यातायात चौकी पर ही काम करने के आदेश जारी किये गये है इस तरह बचे हुये ट्रेफिक के 6 जवान शहर की यातायात व्यवस्था को किसी तरह संभाल रहे है।

स्टाफ की कमी के कारण नगर की यातायात व्यवस्था चौपट हो गई है स्टेशन चौक से लेकर बस स्टैड तक जाने वाली सड़क पर आये दिन ट्रेफिक जाम की स्थिति लगातार बन रहीं है वहीं भारी वाहनों का शहर प्रवेश निरंतर चौबीस घंटे हो रहा है ये वाहन किसी भी मार्ग पर शहर के अंदर प्रवेश कर लोडिंग अनलोडिंग कार्य मे व्यस्त हो जाती है जिससे सड़क यातायात बाधित हो रहा है खासकर भटटर सायकल स्टोर से कोआपरेटिव्ह बैंक के रास्ते गैरेज लाईन होते हुये स्टेशन जाने वाली सड़क तथा गोविंद चौक से नई बस स्टैड की ओर जाने वाली सड़क पर टे:फिक पुलिस के जवान तैनात नहीं होने से अक्सर जाम मे लोग फंस रहे है जबकि यात्री टे:न पकडने के लिये जाने वालो के लिये यह मार्ग महत्वपूर्ण है इसी तरह के हालात हटरी बाजार मे भी कायम है जहों 24 घंटे रिक्शा ठेला छोटा हाथी पिकअप वाहन व अन्य वाहन बेरोकटोक आ जा रहे है जिससे यातायात बाधित हो रहा है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *