WhatsApp Group

छीरपानी जलाशय की खरौंदा माईनर विस्तार के लिए 2.78 करोड़ की स्वीकृति
छीरपानी जलाशय की खरौंदा माईनर विस्तार के लिए 2.78 करोड़ की स्वीकृति

रायपुर । जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा कबीरधाम जिले के बोडला विकासखण्ड स्थित छीरपानी जलाशय की सिल्हाटी वितरक नहर खरौंदा माईनर के विस्तारीकरण के लिए 2 करोड़ 78 लाख 87 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी-गोदावरी कछार रायपुर को प्रदान की गई है। खरौंदा माईनर का लखनपुर ग्राम तक विस्तारीकरण किए जाने से 203 हेक्टेयर रकबे में अतिरिक्त सिंचाई सुविधा सृजित होगी।

इसे भी पढ़ें  कबीरधाम: शिक्षकों की कमी से परेशान स्कूली बच्चे कलेक्टर के दरबार में रोए!