WhatsApp Group

प्रधान आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत
प्रधान आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत

कोरबा। जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई. तीन पहले हुए इस सड़क हादसे में हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया ।

बता दें कि हादसा कुसमुंडा थाना से लगे धरमपुर के पास का है, जहां प्रधान आरक्षक तस्लीम आरिफ 5 अक्टूबर को हरदी बाजार अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होकर लौट रहा था। तभी देर रात 2 बजे अपने घर बालको वापस आते समय कार अनियंत्रित हो गई और एक घर की दीवार जाकर टकरा गई । आसपास के लोगों ने 112 को कॉल किया और जिला अस्पताल भर्ती किया गया । हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल ने प्रधान आरक्षक को निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया । जिसकी आज सुबह इलाज के दौरान मृत्यु हो गई ।

इसे भी पढ़ें  अब नहीं रही दूर से पानी लाने की समस्या, घर-घर तक पहुंच रहा पीने का पानी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *