पदयात्रियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, 55वां दिन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे
पदयात्रियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, 55वां दिन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे

कोरिया/चिरमिरी। बिगत दिवस नवगठित ‘मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर’ जिले को कैसे सजाना-संवारना है यह क्षेत्र के नागरिक मिलकर तय करें , मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल चिरमिरी से रायपुर पहुंचे पदयात्रियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि नवगठित ‘मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर’ जिले को कैसे सजाना-संवारना है, यह उस क्षेत्र के नागरिक प्रेम, समन्वय, सहमति और भाई-चारे के साथ मिलकर तय करें। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज यहां अपने निवास में चिरमिरी से पद यात्रा कर रायपुर पहुंचे पदयात्रियों और नागरिकों के प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा कर रहे थे। प्रतिनिधि मण्डल ने नए जिले के गठन और जिले के नाम में चिरमिरी का नाम भी शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल और पाली तानाखार विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा, चिरमिरी नगर निगम की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल भी उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल से कहा कि राज्य सरकार ने इस जिले का गठन कर क्षेत्र की वर्षों पुरानी बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा किया है।

इसे भी पढ़ें  नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से धोखाधड़ी करने वाला मुख्य आरोपी पकड़ाया

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में शामिल सभी लोगों को नवरात्रि महापर्व की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पदयात्रियों को माता कौशल्या की नगरी चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर के लोकार्पण और राम वन गमन पर्यटन परिपथ के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक संध्या के आज आयोजित किए जा रहे समापन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर पदयात्रियों ने पदयात्रा के दौरान अपने अनुभव भी सुनाए। पदयात्रियों ने बताया कि उन्होंने 26 सितम्बर को चिरमिरी से पदयात्रा प्रारंभ की थी, 14 दिनों में लगभग 350 किलोमीटर की पदयात्रा कर वे आज रायपुर पहुंचे हैं। प्रतिदिन वे लोग लगभग 23-24 किलोमीटर की यात्रा करते थे।

उन्होंने बताया कि वे लोग सवेरे 5.30-6 बजे यात्रा शुरू करते थे और 11 बजे विश्राम करने के बाद शाम 5 बजे से 9 बजे तक पदयात्रा करने के बाद ठहरते थे। श्री शाहिद महमूद, श्री संजय सिंह, श्री शत्रुघन कश्यप सहित अनेक पदयात्रियों और नागरिकों ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्षों पुरानी मांग को पूरी करते हुए आपके नेतृत्व में क्षेत्रवासियों को नए जिले की सौगात मिली है। इसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे।चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति ने बताया कि हमारे पदयात्री सिर्फ मुख्यमंत्री को जिला में चिरिमिरी का नाम सम्मलित करने के लिए आभार व्यक्त करने के साथ जिला मुख्यालय बनाने व चिरिमिरी के अस्त्तित्व की बात रखी।और हमे मुख्यमंत्री द्वारा जिले की बात कही थी ,जिसे हमारे द्वारा पूरा किया गया।और मुख्यालय के लिए आपस मिलकर जिले की बात सवांरने की बात कही। साथ संघर्ष समिति द्वारा रायपुर से आने वाले सभी पदयात्रियों के साथ व अन्य सहयोगी संगठनों के साथ व स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर चर्चा के बाद आगे की रणनीति तय कर आगे की लड़ाई करने की बात कहते हुए क्रमिक भूख हड़ताल जिला मुख्यालय बनने तक संघर्ष जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें  कृषि विज्ञान केन्द्र कोरिया, वर्ष 2020 के पंडित दीनदयाल उपाध्याय कृषि विज्ञान राष्ट्रीय प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित

चिरिमिरी जिला मुख्यालय बनाओ सँघर्ष समिति का क्रमिक भूख हड़ताल के 55 वां दिवस में सर्वश्री विकास त्रिपाठी, शफीक उल्ला ,काशी केशरवानी ने अपनी सहभागिता देते कहा कि हम सब चिरिमिरी के स्थायित्व व विकास के साथ पलायन रोकने के लिए चिरिमिरी में मुख्यालय के साथ शासन चिरिमिरी के स्थायित्व के लिए शासन से हमारी प्रमुख मांग है,संघर्ष समिति ने कहा कि ये मंच गैर राजनैतिक मंच है,इसमें किसी भी प्रकार की राजनीति चर्चा नही होती ,सभी का स्वागत है,ये चिरिमिरी वासियों का मंच है,चिरिमिरी के स्थायित्व ,विकास ,व पलायन रोकने के लिए चिरिमिरी अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है।मंच अपने मुखिया भूपेश बघेल व विधायक विनय जायसवाल पर पूर्ण भरोसा है।

इसे भी पढ़ें  नगरीय निकाय निर्वाचन 2021

whatsapp sharing buttonfacebook sharing buttontwitter sharing buttontelegram sharing button

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *