WhatsApp Group

स्कूलों में दशहरा, दिवाली व शीतकालीन छुट्टियां घोषित, मंत्रालय से जारी हुआ आदेश
स्कूलों में दशहरा, दिवाली व शीतकालीन छुट्टियां घोषित, मंत्रालय से जारी हुआ आदेश

रायपुर। राज्य सरकार ने स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। शिक्षा आयुक्त ने इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा था, जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी । दशहरा की 13 अक्टूबर से छुट्टी देने का प्रस्ताव था। मगर सरकार से मंजूरी न मिलने पर छात्रों और शिक्षकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। अब शासन की मंजूरी मिल चुकी है। आदेश के मुताबिक 13 से 16 अक्टूबर तक दशहरा की छुट्टी रहेगी। इसी तरह 2 से 6 नवंबर तक दिवाली का अवकाश रहेगा। इसके बाद 24 से 26 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। वहीं इस साल 1 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।

इसे भी पढ़ें  प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उप पुलिस अधीक्षक हुए सम्मानित

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *