नदी में गिरी सरकारी गाड़ी, 2 टीचरों की मौत
नदी में गिरी सरकारी गाड़ी, 2 टीचरों की मौत

धमतरी । छत्तीसगढ़ के धमतरी में बुधवार शाम को तेज रफ्तार सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। हादसे में ITI के दो प्रशिक्षण अधिकारियों (टीचरों) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक टीचर घायल हो गए। उन्हें कुरूद अस्पताल लाया गया है। हादसा ओवरटेक करने की चक्कर में हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को बाहर निकलवाया। हादसा कुरूद थाना क्षेत्र में हुआ है। कुरूद ITI के तीन प्रशिक्षण अधिकारी रतन कुमार बसाक (50), अभिषेक ठाकुर (35) और संतोष इक्का किसी काम से सरकारी पिकअप वाहन से मगरलोड गए थे।

वहां से शाम करीब 6 बजे लौटते समय ओवरटेक करने की चक्कर में मेघा पुल पर पिकअप अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी। वाहन के गिरते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू हुआ। पुलिस ने जब तक वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला रतन कुमार बसाक और अभिषेक ठाकुर की मौत हो चुकी थी, जबकि संतोष इक्का गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। वहीं दोनों शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। SDOP कुरूद अभिषेक केसरी ने बताया कि क्रेन से पिकअप को बाहर निकलवाया गया है। नदी में पानी कम होने से अंदर सवार लोगों को गहरी चोट लगने से मौत की आशंका है।

इसे भी पढ़ें  धमतरी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प: विकास के लिए अतिक्रमण हटाने की पहल

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *