WhatsApp Group

सड़क हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत, 12 घायल
सड़क हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत, 12 घायल

जगदलपुर । पहले छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दिवाली के ठीक एक दिन पहले दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पिकअप वाहन पलटने से 2 ग्रामीणों की दब कर मौत हुई है तो वहीं 12 से ज्यादा ग्रामीण घायल हुए हैं। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। इनमें से कइयों की हालत गंभीर भी बनी हुई है। यह पूरा मामला दरभा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दरभा इलाके में साप्ताहिक बाजार था। बाजार से दिवाली की खरीददारी करने के लिए मुनगा गांव के दर्जनों ग्रामीण आए हुए थे। दिनभर खरीदी कर पिकअप वाहन से घर लौट रहे थे। इस बीच रामपाल मोड़ के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 2 ग्रामीणों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही दरभा थाना के जवान मौके पर पहुंचे। थाना के जवानों ने बताया कि, हादसे के बाद सभी को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। फिलहाल सभी का नाम और पूरा पता लिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें  सहायक ग्रेड-3 की लिखित परीक्षा 16 जनवरी को

इस हादसे के बाद सड़क पर ही घायल यहां-वहां अधमरी अवस्था में पड़े रहे। घायल हुई एक महिला अपने मासूम बेटे को सीने से लगा दर्द से चीखती-चिल्लाती रही। यह नजारा देख आस-पास में खड़े लोगों की आंखें नम हो गई। जवानों ने बच्चे को गोद में उठाया और महिला को अस्पताल लेकर गए। पिकअप में ज्यादा बच्चे व महिलाएं ही सवार थे।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *