WhatsApp Group

मैं अपनी हर फिल्म को पहली फिल्म मानता हूं : मन कुरैशी
मैं अपनी हर फिल्म को पहली फिल्म मानता हूं : मन कुरैशी

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपर स्टार मन कुरैशी का कहना है कि वे अपनी हर फिल्म को पहली ही फिल्म के जैसा मानते हैं। उनका कहना है कि फिल्म रिलीज होने से पहले उन्हें कुछ डर सा लगा रहता है। मन अपनी अपकमिंग मूवी डॉर्लिंग प्यार झुकता नहीं को लेकर खास चर्चा कर रहे थे। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक है। जो निश्चित ही दर्शकों को पसंद आएगी।

आपको बता दें कि सुपरहिट फिल्म हंस झन पगली फंस जाबे की सुपर जोड़ी सुपरस्टार मन कुरैशी, अनिकृति चौहान एक बार फिर से फिल्म डार्लिंग प्यार झुकता नही, फिल्म 3 दिसंबर से प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। साथ ही छत्तीसगढ़ के फेमस युट्यूबर अम्लेश नागेश भी फिल्म से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे है ।

फिल्म निर्मात्री भारती वर्मा व फिल्म का निर्देशन बी ए फस्र्ट ईयर , सेकंड ईयर बेनाम बादशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक प्रनव झा ने किया है फिल्म में दादू साहु , रजनीश झांझी, अंजली सिंह, राजेश वागमार, दिव्या नागदेव, पुष्पेंद्र सिंह, प्रवीण, लॉरेंस फ्रांसिस,प्रदीप शर्मा, लक्ष्मी झा, जयंती मनहर, हर्षा सहारे अनिता उपाध्याय राजू कोल्हटकर, रवि देवान जैसे मंझे हुए कलाकार फिल्म देखने को मिलेंगे । फिल्म का छायांकन तोरण राजपुत , गायक सुनील सोनी नमामी दत्त ,गीत विष्णु कोठारी, संगीत श्याम हाजरा, तरुन गोधपाले का है , नित्य निर्देशन चन्दन दीप ने किया है ।

इसे भी पढ़ें  इंडियन आइडल में छत्तीसगढ़ के सहदेव की धांसू एंट्री…

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *