WhatsApp Group

cg-alcohol-home-delivery
cg-alcohol-home-delivery

कोविड 19 से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का उपभोक्ताओं को करना होगा कड़ाई से पालन
कलेक्टर श्री जे.पी.मौर्य ने जारी किया आदेश

धमतरी 26 मई 2021

छत्तीसगढ़ शासन, आबकारी विभाग द्वारा देशी मदिरा की फुटकर दुकानों से नगद विक्रय की अनुमति प्रदान की गई है। साथ ही देशी मदिरा के उपभोक्ताओं को विक्रय काउंटर में नगद भुगतान उपरांत मदिरा प्रदाय की जाएगी तथा विदेशी मदिरा (स्प्रिट/माल्ट) हेतु होम डिलीवरी/पिक-अप व्यवस्था आगामी आदेश तक चालू रहेगी। उक्त आदेश के परिपालन में कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड धमतरी द्वारा संचालित सभी देशी मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय हेतु आज से सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोविड 19 से बचाव के लिए उपभोक्ताओं के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग सहित इस संबंध में जारी सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए मदिरा दुकानें खोलने के लिए निर्देशित किया गया है।  
  क्रमांक-77/201/सिन्हा

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ वन विभाग: 1484 वनरक्षक पदों के लिए शारीरिक परीक्षा शुरू, जानिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

Source: http://dprcg.gov.in/