C64CFB243895DDAC9C48CDA0ED94747B, 15 साल के शासन में भाजपा ने चित्रकोट को कुछ नहीं दिया - राजमन बेन्जाम
C64CFB243895DDAC9C48CDA0ED94747B, 15 साल के शासन में भाजपा ने चित्रकोट को कुछ नहीं दिया - राजमन बेन्जाम

चित्रकोट विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक राजमन बेन्जाम ने आज विधानसभा सचिवालय में डॉ चरणदास महंत के द्वारा विधायक पद की गरिमा एवं गोपनीयता की शपथ लिया. इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे उपस्थित थे.

राजमन बेन्जाम ने जीत का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्य को बताया साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के कुशल नेतृत्व को उन्होंने जीत आधार माना. बेन्जाम कहते हैं कि भाजपा सरकार ने 15 सालों में क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया मगर वर्तमान सरकार में दीपक बैज ने क्षेत्र के लिए बहुत विकास कार्य किये हैं.

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़ में चुनावों के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण: महत्वपूर्ण तारीखें और प्रक्रिया

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *