WhatsApp Group

0521_news6_10, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश स्थापना दिवस पर बधाई सन्देश
0521_news6_10, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश स्थापना दिवस पर बधाई सन्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ वासियों को प्रदेश स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है. मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेशवासियों के सपनों को उनके अनुरूप पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास में लगा हुआ है. हमारा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प जल्द ही पूरा होगा.

छत्तीसगढ़ प्रदेश की संस्कृति,सभ्यता, लोक परम्परा

छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश की संस्कृति,सभ्यता, लोक परम्पराओं के विकास उनके संरक्षण के लिए कार्य योजनाओं को पूरा करने में लगा हुआ है. यहाँ के नागरिकों को शासकीय योजनाओं का लाभ आसानी से सुलभ हो इसके लिए भी शासन प्रशासन के स्तर में कार्य हो रहा है. आदिवासी भाई बंधुओं को उनका अधिकार जल, जंगल, जमीं प्रदान करने का संकल्प हमारा पूरा हुआ है. प्रदेश के महिला और बच्चे कुपोषण से दूर रहें, एनीमिया जैसे बिमारी से कोसों दूर रहें इस हेतु मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के माध्यम से अभियान शुरू किया गया है.

महात्मा गाँधी के सपनों को साकार करता हुआ हमारा नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के योजना ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ राज्य के अर्थव्यवस्थ को भी मजबूत किया है. प्रदेशवासियों के माध्यम से ही यह प्रदेश उतरोत्तर आगे बढेगा. आप सबके सहयोग और समर्पण के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश जल्द ही विकसित राज्य के क़तर में सबसे आगे होगा.
  

इसे भी पढ़ें  Nehru Art Gallery

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *