मुख्यमंत्री भूपेश ने राज्योत्सव पूर्व मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राज्योत्सव के शुभारम्भ अवसर पर सोनिया गाँधी का आना टाला जा सकता है. मुख्यमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण इस कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर सोनिया गाँधी का आना टी नहीं हो पाया है.
छत्तीसगढ़ राज्य के 20वें स्थापना दिवस साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में होना टी हुआ है. इस बार यह आयोजन भव्य एवं गरिमामय तरीके से मानाने के लिए राज्यसरकार ने अपनी तयारी पूरी कर ली है. राज्योत्सव में इस बार छत्तीसगढ़ी संस्कृति देकने को मिलेगा. 1 से 3 नवम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के लोकप्रिय शास्त्रीय नृत्य, वादन, गायन के साथ गीत-गजल एवं सुगम संगीत की भी प्रस्तुतिकरण होगा. इनमे पंडवानी गायन, पारम्परिक नृत्य पंथी, गेड़ी, गौरी-गौरा, राउत नाचा, करमा, सैला, गौर, ककसाड़, धुरवा, सुआ नृत्य, सरहुल नृत्य, सैला नृत्य, राउत नाच, और ककसार नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा.