WhatsApp Group

15725954295dbbe6e56ac966.91015401, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के आदेशानुसार दंतेवाडा, सहित अन्य जिलों में शहीदों के परिजनों को सम्मान
15725954295dbbe6e56ac966.91015401, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के आदेशानुसार दंतेवाडा, सहित अन्य जिलों में शहीदों के परिजनों को सम्मान
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा भेंट

दंतेवाड़ा पुलिस लाइन करली आज राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद हुए जवानों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने शहीदों के परिजनो से मिलकर बातचीत किया. उनके समस्यओं के तत्काल निराकरण के लिए जिला प्रशासन को कलेक्र्टर द्वारा निर्देश दिया गया.

इस उत्सव के अवसर पर कलेक्टर दंतेवाड़ा टोपेश्वर वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक(परि.) केरिपु. दंतेवाड़ा ङी. एन. लाल, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव(भापुसे), जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, सेनानी 9वी वाहिनी छसबल दंतेवाड़ा शशिमोहन (भापुसे), 195BN कमांडेंट राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार(भापुसे), 231 BN CRPF, 2IC संजय कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर लिंगराज सिदार, CRPF 111 BN DC विश्वास, उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू, देवांश राठौर, पंकज ठाकुर, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग, ओजस्वी मंडावी, विमल सुराना, मनीष सुराना, चैतराम मंडावी,  नंदलाल मुड़ामी  एवं अन्य जनप्रतिनिधीगण तथा अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें  रायपुर : मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की मुख्य सचिव ने

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *