छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के समारोह राज्योत्सव में आपको इस बार छत्तीसगढ़ का अलग स्वरुप देखने को मिलेगा. छत्तीसगढ़िया सरकार ने इस आयोजन में पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, तीज, त्यौहार, गीत, नाचा को दिखाने के लिए अपनी पूरी तैयारी कर लिया है. राज्योत्सव में होने वाले कार्यक्रम में प्रत्येक दिन प्रदेश के कलाकारों द्वारा नए – नए कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. सरगुजा, बस्तर के साथ विभिन्न अंचलों लोकनृत्य, गीत, कलाओं का दर्शन होंगे.
राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं, नवाचारों, छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति, पर्यटन सहित व्यवसायिक उन्नति और विकास का चित्रात्मक और सजीव प्रदर्शनी देखने मिलेगा. प्रत्येक दिन विभिन्न क्षेत्रों के लिए राज्य स्तरीय सम्मान प्रदान किया जायेगा.
राज्योत्सव में कृषि एवं उधानिकी विभाग के द्वारा का पृथक स्टॉल लगाया जा रहा है, जिसमें राज्य सरकार का माडल प्रोजेक्ट ‘नरवा गरवा घुरवा बारी‘ का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें मछली पालन, पशुपालन एवं उद्यानिकी विभाग के समन्वय से छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले पशु, पौधे सहित तालाबों एवं नदियों में पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की मछलियों का एक्वेरियम के माध्यम से प्राकृतिक और जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ अपने प्राकृतिक कोसा के लिए भी प्रसिद्ध है. रेशम विभाग द्वारा डाबा कोसा और बस्तर के रैली कोसा कोकून से कोसा धागा निर्माण प्रक्रिया को भी दिखाया जाएगा. राज्य शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए नवाचारों को शिक्षा विभाग द्वारा मॉडल और जीवंत प्रदर्शन के माध्यम से दिखाया जायेगा.