कवर्धा : वनमंत्री श्री अकबर ने मगरवाड़ा गांव में किया नए पंचायत भवन का भूमिपूजन
कवर्धा : वनमंत्री श्री अकबर ने मगरवाड़ा गांव में किया नए पंचायत भवन का भूमिपूजन

कबीरधाम जिले के आदिवासी व बैगा बहुल बोडला विकासखण्ड के बड़े वनांचल ग्राम मगरवाड़ा को अब शीघ्र ही पंचायत नया भवन भवन मिलेगा। वन, मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज मगरवाड़ा पंचायत के नए ग्राम पंचायत भवन का भूमिपूजन किया। यहां का पंचायत भवन जर्जर हो गया था। ग्रामीणों द्वारा यहां नए पंचायत भवन बनाने की मांग काफी लम्बे समय से की जा रही थी।     

इस अवसर पर मंत्री श्री अकबर ने किसान श्री कन्हैया सिंह पंद्राम द्वारा लगाए गए नेट सेफ बागवानी पौधा का निरीक्षण भी किया।

उन्होने श्री कन्हैया की कड़ी मेहनत की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों को नगद फसल लेने और उद्यानकी खेती को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाए ंसंचालित की जा  रही है। कृषि और उद्यानिकी अधिकारियों को किसानों से संपर्क बनाकर विशेष परीक्षण और मार्गदर्शन भी दिए जा रहे है। उन्होने नेट सेफ बागवानी के निरीक्षण के बाद किसानों को कोदो बीच का भी वितरण किया। इस अवसर पर बोडला जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभाती मरकाम एवं श्री नीलकंठ चंन्द्रवंशी, कलीम खान, ग्राम पंचायत सरपंच श्री आनंद कुमार, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री जमील खान, पार्षद श्री प्रमोद लुनिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें  यूनिक लैंड पार्सल आईडेंटिफिकेशन नंबर योजना में कबीरधाम जिले के ग्राम अगरीकला का चयन 
वनमंत्री श्री अकबर ने मगरवाड़ा गांव में किया नए पंचायत भवन का भूमिपूजन
वनमंत्री श्री अकबर ने मगरवाड़ा गांव में किया नए पंचायत भवन का भूमिपूजन