बालोद: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) डाॅ संजय कन्नौजे ने आज जिले के सुदूर वनांचल ग्राम मुल्लेगुड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हितग्राही लक्ष्मण राम, श्याम सिंह व सकुन बाई तथा ग्राम पंचायत मालगांव, हर्राठेमा के अन्य हितग्राहियों के आवासों का औचक निरीक्षण किया।
गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश
सीईओ डॉ. कन्नौजे ने संबंधित अधिकारियों को आवास निर्माण में मटेरियल, राजमिस्त्री, बैंक आदि समस्याओं का त्वरित निराकरण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप संचालक पंचायत आकाश सोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कुंती बाई को मिला पक्का मकान, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को धन्यवाद
डौंडीलोहारा के वनांचल ग्राम बंजारी में प्रधानमंत्री आवास योजना से बदला जीवन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम बंजारी निवासी कुंती बाई को भी मिला। अपने सपनों का पक्का मकान मिलने से कुंती बाई बेहद खुश हैं।
दिहाड़ी मजदूरी से पाल रही थीं दो बच्चों का पालन-पोषण
कुंती बाई ने बताया कि 2022 में पति की मृत्यु के बाद वे दिहाड़ी मजदूरी करके दो बच्चों का पालन-पोषण कर रही थीं। खपरैल युक्त कच्चे घर में रहने वाली कुंती बाई के लिए पक्का मकान एक सपना था। प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनके इस सपने को साकार किया।
अन्य योजनाओं का भी मिल रहा लाभ
कुंती बाई को महतारी वंदन योजना, शौचालय, नल जल, उज्ज्वला योजना आदि का लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।