छत्तीसगढ़: आवारा पशुओं के खिलाफ कांग्रेस का 'गौ-सत्याग्रह', सरकारी दफ्तरों में बांधी गायें!
छत्तीसगढ़: आवारा पशुओं के खिलाफ कांग्रेस का 'गौ-सत्याग्रह', सरकारी दफ्तरों में बांधी गायें!

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर कांग्रेस ने अनोखा विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। ‘गौ-सत्याग्रह‘ के नाम से शुरू हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर सरकारी दफ्तरों में छोड़ रहे हैं।

कलेक्ट्रेट से एसडीएम कार्यालय तक, गूंज रही गायों की आवाज

राज्यव्यापी इस प्रदर्शन के तहत कांग्रेसी कार्यकर्ता आवारा गायों को रस्सी से बांधकर कलेक्ट्रेट, एसडीएम कार्यालय समेत तमाम सरकारी दफ्तरों में ले जा रहे हैं। कांग्रेस भवन से शुरू हुआ यह ‘गौ-सत्याग्रह’ पूरे प्रदेश में ज़ोर पकड़ रहा है।

भाजपा सरकार पर निशाना, ‘गौवंश बदहाल’ का आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार बनने के बाद से राज्य में गौवंश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु न सिर्फ़ दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं, बल्कि किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें  छत्तीसगढ़: होमवर्क ना करने पर बच्ची को 200 उठक-बैठक की सजा, हालत बिगड़ी!

पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने दी थी चेतावनी

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने 15 अगस्त तक इस समस्या का समाधान न करने पर ‘गौ-सत्याग्रह’ की चेतावनी दी थी।

कांग्रेस के इस अनोखे विरोध प्रदर्शन से राज्य सरकार पर क्या असर पड़ेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *