दुर्ग: स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अनियमितताओं पर सब-इंजीनियर को किया बर्खास्त!
दुर्ग: स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अनियमितताओं पर सब-इंजीनियर को किया बर्खास्त!

दुर्ग, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दुर्ग में आयोजित कोसरिया यादव समाज के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अचानक दुर्ग जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और पूरा अमला अलर्ट मोड पर आ गया.

मंत्री जायसवाल को महिला आइसोलेशन वार्ड के निर्माण कार्य में हुई भारी अनियमितता की जानकारी मिली. इस अनियमितता को देखते हुए उन्होंने सीजीएमएससी के सब-इंजीनियर ललित वर्मा को तुरंत बर्खास्त करने का आदेश जारी किया.

क्या थी अनियमितता?

  • महिला आइसोलेशन वार्ड के निर्माण के बाद से ही छत बैंड होकर नीचे झुकने लगा था, जिसकी लीपापोती भी ठेकेदार की ओर से करा दी गई थी.
  • छत डैमेज होने के बाद डॉक्टरों ने वहां से सभी महिला मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया था.

मंत्री जायसवाल ने जिला चिकित्सालय में मरीज की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी से इस्टीमेट बनाकर भेजने का आदेश दिया और आवश्यक कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए फंड जारी करने का आश्वासन भी दिया.

इसे भी पढ़ें  रायपुर में विश्वकर्मा जयंती का धूमधाम से आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जीता दिल!

स्वास्थ्य मंत्री का यह औचक निरीक्षण और कार्रवाई अस्पतालों में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करने का संकेत है.

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *