IPS जीपी सिंह पर राजद्रोह का केस, सीएम भूपेश बघेल ने कहा-कार्रवाई दस्तावेजों के आधार पर हुई
IPS जीपी सिंह पर राजद्रोह का केस, सीएम भूपेश बघेल

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने IPS जीपी सिंह पर दर्ज राजद्रोह के केस पर बयान दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद स्पष्ट किया है।

उन्होंने कहा है कि कार्रवाई छापे में मिले दस्तावेजों के आधार पर हुई है। एसीबी ने जीपी सिंह के घर सहित अन्य स्थानों पर छापा मारा था। एसीबी को जो जानकारी मिली, उसके आधार पर कार्रवाई की गई। जीपी सिंह पर दस्तावेजों के आधार पर धाराएं लगाई गई हैं। शिकायत के आधार पर ही उन पर केस दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि निलंबित आईपीएस जीपी सिंह के खिलाफ देर रात 154-ए और 124-ए की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

माना जा रहा है कि अब जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो को रेड के दौरान एडीजी के सरकारी बंगले और उनके करीबियों के यहां से कुछ डोजियर, टूलकिट दस्तावेज और पेन ड्राइव मिले थे। इसकी जांच में सरकार के खिलाफ षड्यंत्र मानते हुए कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इधर शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अंतिम संस्कार में शाामिल होने शिमला रवाना हुए। जाने से पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान यह बयान दिया। सीएम बघेल ने आपराधिक घटनाओं पर भी बयान देते हुए कहा कि, भाजपा कार्यकाल की तुलना में कांग्रेस कार्यकाल में क्राइम की घटनाएं कम हुई है। ये आंकड़ों से साबित हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें
ट्रांसफर : राज्य के 17 डीएसपी रैंक के अफसरों को नई पदस्थापना

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *