695 पदों पर भर्ती
695 पदों पर भर्ती

बीजापुर। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर के द्वारा 15 दिसम्बर 2021 को सांस्कृतिक भवन बीजापुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैंप में सिक्यूरिटी गार्ड और सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के पदों हेतु युवाओं का चयन किया जायेगा।

उक्त पदों के लिए 10वीें एवं 12वीं उर्तीण पुरूष अभ्यर्थी पात्र होंगे। सिक्यूरिटी गार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता 10 वीें पास, आयु 21 से 35 वर्ष, न्यूनतम ऊंचाई 168 सेन्टीमीटर, सीना 77 से 82 सेंटीमीटर तथा वजन 56 किलोग्राम होना चाहिए। वहीं सिक्यूरिटी सुपरवाईजर हेतु शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण आयु 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 170 सेंटीमीटर, सीना 77 से 82 सेन्टीमीटर और वजन 56 किलोग्राम होना चाहिए। इन पदों पर कार्य करने के ईच्छुक योग्य पुरूष अभ्यर्थी अपने नवीनतम बायोडाटा सहित 10वीं, 12वीं की अंकसूची, जाति, निवास, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र आदि मूल दस्तावेज तथा छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ्स के साथ उक्त प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस इंडिया लिमिटेड, कमांडेंट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र आरा जशपुर में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसमें पीटी, ड्रिल, औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर स्टेशन, कम्प्यूटर सेंटर, बैंक, भारतीय पुरातत्व विभाग की सुरक्षा आदि का प्रशिक्षण प्रदाय कर सम्बन्धित सुरक्षा एजेंसी के 2200 कार्य स्थलों पर 65 वर्ष तक पर्मानेंट नौकरी उपलब्ध करायी जायेगी। सिक्यूरिटी गार्ड हेतु 12000 से 14000 तथा सिक्यूरिटी सुपरवाईजर हेतु 15000 से 18000 रूपए वेतनमान है।

वेतन में वृद्धि सहित समय-समय पर बोनस वार्षिक एवं अर्द्धवार्षिक, पेंशन 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर, पीएफ, मुफ्त चिकित्सा सुविधा, दुर्घटना बीमा ईत्यादि का लाभ दिया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्राथमिकता के अनुसार एटीएम, बैंक, हॉस्पीटल, शापिंग मॉल आदि स्थानों पर डयूटी दी जायेगी। प्लेसमेंट कैंप में कोविड- 19 संक्रमण से बचाव संबन्धी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना जरूरी है।

उक्त भर्ती संबन्धी विज्ञापन जिले की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बीजापुर डॉट जीओव्ही डॉट इन पर लॉगिन कर देखी जा सकती है। इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर अथवा मोबाईल नम्बर 93999-40154 एवं 62602-76343 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *