अभनपुर में आकाशीय बिजली ने ली दो जानें, तीजा की खुशियां मातम में बदली
अभनपुर में आकाशीय बिजली ने ली दो जानें, तीजा की खुशियां मातम में बदली

रायपुर से सटे अभनपुर में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई। तीजा पर्व पर अपनी बहन उर्वशी साहू (30 वर्ष, ग्राम कोपरा, राजिम, जिला गरियाबंद) को मायके से उसके घर राजिम छोड़ने जा रहे उनके भाई योगेश साहू (टिकरापारा, रायपुर) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।

यह हादसा जंगल सफारी चौक, ग्राम उपरवारा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि भाई-बहन अपनी छोटी बच्ची के साथ अपने घर जा रहे थे, तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए वे एक पेड़ के नीचे रुक गए। इसी दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकी और उनकी चपेट में आकर भाई-बहन की जान चली गई।

यह दुखद घटना पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। तीजा की खुशियां मातम में बदल गई हैं।

यह हादसा एक बार फिर हमें प्रकृति की ताकत और उसके साथ सावधानी बरतने की याद दिलाता है। जब भी बारिश हो, तो पेड़ों के नीचे या खुले मैदान में जाने से बचें।

इसे भी पढ़ें  राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने वर्षा की स्थिति, प्रभावित फसलों की जानकारी मांगी

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *