महासमुंद: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया, 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी गई एल्बेन्डाजोल की दवा
महासमुंद: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया, 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी गई एल्बेन्डाजोल की दवा

महासमुंद, छत्तीसगढ़: कुपोषण के मुख्य कारणों में एक बच्चों में पाए जाने वाले कृमि से निजात पाए जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस प्रति वर्ष साल में दो बार मनाया जाता है. इस दिवस पर 1 से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेन्डाजोल की दवा खिलाकर कृमि मुक्त बनाया जाता है.

यह कार्यक्रम आज जिले के समस्त आंगनबाड़ी और स्कूलों में मनाया गया. छूटे हुए बच्चों के लिए मॉप अप राउंड 04 सितम्बर 2024 को होना है.

जिला स्तरीय कार्यक्रम:

  • जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुलवंत सिंह आजमानी के मार्गदर्शन में पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा में स्कूली बच्चों को एल्बेन्डाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और शासकीय, शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, मदरसा, निजी स्कूलों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, तकनिकी शिक्षा संस्थानों में कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाना है.

  • जिले में 1951 सरकारी स्कूल, 1789 आंगनबाड़ी केंद्र और 239 प्राईवेट स्कूल शामिल हैं.
  • 1 से 2 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को आधी गोली चम्मच के द्वारा पानी में चुरा करके और 02 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को 01 पूरी गोली पानी के साथ दी जाएगी.
  • शाला त्यागी 06 से 19 वर्षीय बालक-बालिकाओं को निकटतम चिन्हॉकित आंगनबाड़ी केंद्रों में एलबेन्डाजोल की गोली सेवन करायी जाएगी.
  • जिले में 4,36,300 एलबेन्डाजोल दवा की व्यवस्था की गई है.
  • जिले में 389527 बच्चों को एन.डी.डी. कार्यक्रम के तहत दवा खिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें  मौसमी बीमारी से दूर रहने पीने के पानी का रखें खास ध्यान… सर्दी, खांसी, बुखार होने पर कराएं नि:शुल्क जांच…

यह कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इस दिवस को मनाने से बच्चों में कृमि संक्रमण से बचाव होता है.

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *