Rani Dahara Waterfall, Kabirdham
Rani Dahara Waterfall, Kabirdham

रानी डहरा जलप्रपात कबीरधाम जिला मुख्यालय से छत्तीसगढ़ राज्य के जबलपुर रोड तक लगभग 35 किमी दूर है। यह कबीरधाम की बोड़ला तहसील से 15 किमी दूर है। रियासत काल में यह दर्शनीय स्थल राजपरिवार के लोगों का मुख्य मनोरंजन स्थल हुआ करता था।

रानी डहरा मैकाल पर्वत के अगोस में स्थित है। पहाड़ी से बारिश का पानी लगातार बहता रहता है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। यहां पहुंचने के लिए बोडला से पक्की सड़क है। नतीजतन, पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। पहाड़ी से बहता जलप्रपात हिलता-डुलता प्रतीत होता है। इसके चारों ओर का वातावरण काफी शांत है, जिससे वसंत की आवाज साफ सुनाई देती है।

तीनों तरफ से पहाड़ों से घिरे इस स्थान पर 90 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह जलप्रपात लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

इसे भी पढ़ें  दुकान खोलने का समय सुबह 9 बजे 3 बजे, स्कूल, कालेज, ऑफिस, बैंक आज खुलेंगे

Waterfalls in Chhattisgarh

Famous waterfalls in chhattisgarh

Rani Dah waterfall

इसे भी पढ़ें  कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने 19 हितग्राहियों को किया बैट्री चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल का वितरण

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *