2F9B7386AADEF60DDA1F3C0D6582C51B, वनों की रक्षा से बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे और वनों की रक्षा भी होगी, वन रक्षकों प्रति हमें अपने कर्तव्य ज्ञात हैं - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
2F9B7386AADEF60DDA1F3C0D6582C51B, वनों की रक्षा से बेहतर रोजगार के अवसर मिलेंगे और वनों की रक्षा भी होगी, वन रक्षकों प्रति हमें अपने कर्तव्य ज्ञात हैं - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के बहुमंजिला आवासीय भवन के लिए 5 करोड़ 96 लाख रूपए का बजट किया गया है. इस भवन का निर्माण छात्तिसगढ़ गृहनिर्माण मंडल द्वारा किया जायेगा. इस भवन के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भूमि पूजन किया. इस अवसर पर उनके साथ वन मंत्री मोहम्मद अकबर उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने वन रक्षकों को अपने पास बुला कर कहा कि आपके प्रति हमें अपने कर्तव्य ज्ञात हैं. आप हमारे वनों का ध्यान रखिये. आप लोगों के तत्परता से ही वैनो का संरक्षण और संवर्धन होगा. मिख्य्मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में निवास करने वाले जनजातीय परिवार जंगल से ही अपना रोजगार निर्माण करने का प्रयास करें. शासन भी आपको इसी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए प्रयासरत है. जब इन परिवारों को जंगल से रोजगार मिलेगा, तो जंगल भी सुरक्षित रहेंगे और वनवासी परिवारों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी

इसे भी पढ़ें  राज्यपाल ने गुरू पुर्णिमा के अवसर पर दी शुभकामनाएं

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *